03 Jan 2025, 06:29:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

'लगा के आग बहारों की बात करते हैं...', अखि‍लेश के भाषण पर CM योगी ने शेर पढ़कर द‍िया जवाब

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 1 2023 6:03PM | Updated Date: Dec 1 2023 6:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पर बहस के दौरान मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने अखिलेश यादव के भाषण पर एक शेर पढ़कर जवाब दिया। इसके बाद सदन तालि‍यों से गूंज उठा। सीएम योगी ने कहा क‍ि प्रदेश में चार बार समाजवादी पार्टी की सरकार रही... आज उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों का नजरिया बदल गया है। ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है... हमारा यूपी आगे बढ़ेगा, आर्थिक प्रगति करेगा तो विपक्षियों को भी खुश होना चाहिए।''

सीएम योगी ने कहा, जब हम अच्छा काम करते हैं तो नेता प्रतिपक्ष को कम से कम धन्यवाद तो कहना चाहिए, लेकिन वे हमेशा झूठे आंकड़े पेश करते हैं। मैं कह सकता हूं कि अगले साल फरवरी तक जेवर एयरपोर्ट में पहला रनवे बन कर तैयार हो जाएगा।

''...2016-17 में यूपी की जीएसडीपी करीब 13 लाख करोड़ रुपये थी... आज 2023-24 में ये करीब 24.5 लाख करोड़ रुपये है... प्रदेश का बजट बढ़ गया है... देश की कुल आबादी में से 16 फीसदी राज्य में रहते हैं... 2017 के बाद से औसत बजट दोगुना हो गया है...हम इस बजट के साथ राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए आगे बढ़ रहे हैं।"

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विधानसभा में शुक्रवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर चौतरफा हमला बोला। उन्होंने सरकार पर व्यंग्य करते हुए कहा कि इनका नारा विकास का है, लेकिन सारे काम विनाश के हैं। सरकार के पास विजन नहीं है, पैसा होने के बावजूद काम नहीं हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से पूरा कि जब मूल बजट खर्च नहीं कर पाए तो अनुपूरक बजट की क्या जरूरत है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »