15 Jan 2025, 17:27:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

रीवा में नागपंचमी पर कपड़े की गुड़िया बहाने गई थीं 3 बहनें, पैर फिसलने से सेप्टिक टैंक में डूबीं, मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 10 2024 12:26PM | Updated Date: Aug 10 2024 12:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बारिश के पानी से भरे एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में तीन नाबालिग बहनें डूब गईं। जिससे तीनों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी पुलिस ने शनिवार को एक न्यूज एजेंसी को दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार को गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के तमारा गांव में हुई। मृतकों की पहचान छह वर्षीय जान्हवी रजक, 7 वर्षीय तन्वी और 9 वर्षीय सुहानी के रूप में हुई है।

इस घटना से परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है। वहीं, ग्रामीण भी इस घटना से दुखी हैं। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गोविंदगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी शिव अग्रवाल ने बताया कि तीनों बहनें नाग पंचमी के अवसर पर मिट्टी की कुछ मूर्तियों को तालाब में विसर्जित करने के लिए शाम को घर से निकली थीं।

तालाब के पास में ही सेप्टिक टैंक बनाने के लिए एक गड्ढा खोदा गया था। जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ था। इसी सेप्टिक टैंकों में तीनों बहनें फिसलकर डूब गई। जिससे तीनों की मौत हो गई। 

वहीं, स्थानीय ग्रामीणों को जब इस हादसे के बारे में पता चला तो वे मौके पर पहुंचे और उन्हें पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक नाबालिगों की मौत हो चुकी थी। तीनों की मौत की खबर सुनकर परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में भी पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। जिसके चलते कई जिलों में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »