अलवर। राजस्थान के अलवर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान यादराम मीणा के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की।
बताया जा रहा है कि यादराम मीणा सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे। अलवर-बांदीकुई रेल मार्ग पर दादर के पास आश्रम सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हुई। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सदर थाने के हेड कांस्टेबल झुझार ने बताया कि झालाटाला निवासी 56 वर्षीय यादराम मीना दिल्ली पुलिस में तैनात थे और वर्तमान में भूगोर बाइपास के समीप रामनगर कॉलोनी में रह रहे थे। बीती रात वह दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे। वहीं, दादर के समीप उनकी ट्रेन से एक्सीडेंट की सूचना परिजनों को दी गई, जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की गई।
पुलिस ने कहा कि इस संबंध में परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। साथ ही मृतक की कॉल डिटेल के आधार पर भी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक किसी तनाव में था या उसके साथ कोई घटना हुई है। यह जांच का विषय है, पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है। साथ ही परिजनों ने घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को भी दी है।