बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में महज पांच किलो मुर्गी का राशन चोरी करने के आरोप में एक मुर्गी फार्म संचालक ने गांव के तीन बच्चों को तालिबानी सजा दे डाली। आरोप है कि उसने चोरी का आरोप लगाकर तीनो बच्चों का आधा सर मुंडवाकर उस पर चोरों का नंबर लिखवाया, मुंह पर काली मोबिल पोती वा नंगे बदन पर बिजली की केबिल से पिटाई करने के बाद उन्हें पूरे गांव में घुमाया।
थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक उसने इन बच्चों का गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि इस मामले में दलित उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराकर तीन लोगों को जेल भेजा गया है। जिले के कोतवाली नानपारा के ताजपुर टेड़िया गांव से ये हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस गांव में मुर्गी फार्म संचालक नाजिम ने बेटे काजिम वा इनायत के साथ मिलकर गांव के एक दलित समेत तीन नाबालिग बच्चों को पांच किलो मुर्गी राशन चोरी के आरोप में ऐसी सजा दे डाली।
इसकी सूचना जब उन बच्चों के परिजनों को हुई तो उन्होंने पुलिस को फोनकर बुलाया और तब जाकर वह बच्चे उन हैवानों के चंगुल से आजाद हो सके। पुलिस कर्मियों के बुलावे पर थाने पहुंचे पीड़ित दलित बच्चे के पिता राजित राम की तहरीर पर थाना कोतवाली नानपार में मुर्गी संचालक नाजिम समेत चार लोगों पर दलित उत्पीड़न समेत हत्या का प्रयास करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जिसमें मुख्य आरोपी नाजिम वा उसके बेटे काजिम समेत इनायत को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में गांव के पूर्व प्रधान शानू पर पीड़ितों को पुलिसिया कार्यवाही से रोकने का दबाव डालने पर भी मामला दर्ज किया गया है।
इस घटना में हैवानियत का शिकार बने दलित बच्चे पवन के पिता राजित राम ने बताया कि नाजिम मेरे बच्चे को चुपके से अपने गांव के बाहर बने मुर्गी फार्म पर ले गया और फिर पांच किलो मुर्गी राशन की चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की फिर सर के बाल मुंडवाए और मुंह में काली मोबिल पोतकर उसे गांव में घुमाया। उनका कहना है कि मेरा बच्चा फार्म का काम छोड़ चुका था इसलिए उसके साथ ऐसा किया गया।