फतेहपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन अब अतीक अहमद से जुड़े करीबियों पर कार्ऱवाई करती हुई नजर आ रही है। जिला प्रशासन ने फतेहपुर में हत्या के मामले में फरार चल रहे और अतीक के करीबी पूर्व प्रधान के घर बुलडोजर कार्ऱवाई की है। प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर स्वर्गीय अतहर मियां के बेटों पूर्व प्रधान मोहम्मद अहमद और मोहम्मद जर्रार के खखरेडू के रहमतपुर गांव में करोड़ों रुपयों की लागत से अवैध तरीके तरीके से बनी आलीशन हवेली को बुलडोजर से ढहा दिया है।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीएसी और कई थानों की फोर्स के साथ अधिकारी मौजूद रहे।गुरुवार सुबह एसडीएम मनीष कुमार और सीओ खागा दिनेशचंद्र मिश्र के नेतृत्व में सात थानों के फोर्स और पीएसी के साथ मकान ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। घर ढहाने के पहले पुलिसकर्मियों ने बिजली कनेक्शन की सप्लाई कटवाकर आस पास के ग्रामीणों को 500 मीटर दूर कर दिया था। उसके बाद ही मकान ढ़हाने की कार्रवाई की गई।