11 May 2025, 17:56:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

पाकिस्तान में ट्रेन हादसा, अब तक 30 की मौत; 80 से अधिक घायल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 6 2023 7:58PM | Updated Date: Aug 6 2023 7:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पाकिस्तान में भीषण रेल हादसा हुआ है. रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. इस घटना में अब तक 30 लोगों की मौत हो गई है और 80 से अधिक घायल हैं. हादसा शहज़ादपुर और नवाबशाह के बीच साहारा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है.  प्रांतीय रेलवे अधिकारी इजाज शाह ने एएफपी को बताया कि दुर्घटना में कई यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए एक राहत ट्रेन को घटनास्थल पर भेजा गया है.  
 
पाकिस्तान रेलवे के उपाधीक्षक महमूद रहमान ने पुष्टि की कि क्षतिग्रस्त डिब्बों से कम से कम 15 शव बरामद किए गए, जबकि लगभग 50 घायलों को अस्पतालों में ले जाया जाया गया है. टेलीविजन चैनल के फुटेज में सरहरी रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनास्थल पर ट्रेन के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहे हैं. फुटेज में बचावकर्मी और पुलिसकर्मी पटरी से उतरे डिब्बों से लोगों को बाहर निकालते हुए दिखे. आम लोग भी बचाव कार्य में शामिल दिखे.
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »