11 May 2025, 18:04:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

सीरिया में आर्मी की बस पर आतंकी हमला 23 सैनिकों की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 11 2023 4:34PM | Updated Date: Aug 11 2023 4:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

आतंक से जूझ रहे सीरिया के पूर्वी हिस्से में बंदूकधारियों ने सेना की बस पर घात लगाकर हमला किया जिसमें 23 सैनिकों की मौत हो गई है। इस घटना में इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के शामिल होने की बात कही जा रही है। सीरिया के कई इलाकों में इस संगठन के स्लीपर सेल की जड़ें अब भी मजबूत होने की बात कही जाती है। 

‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्मूमन राइट्स’ की ओर से इस घटना की रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, देर अज जोर प्रांत के मयादीन शहर के पास एक सुनसान सड़क पर आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस प्रांत की सरहद इराक से लगती है। इसमें कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। 

‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्मूमन राइट्स’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस हमले में 10 से अधिक जवान घायल हैं और हमले के बाद से ही दर्जनों की संख्या में सैनिक लापता भी हैं। आतंकियों ने घात लगाकर बस को चारों ओर से घेरकर उस पर ओपन फायरिंग की। हालांकि, सीरिया की सेना और सरकार दोनों की ही ओर से अब तक इस घटना पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

इस्लामिक स्टेट ने सीरिया और इराक के एक बड़े हिस्से पर कब्जा करने के बाद 2014 में यहां पनी ‘खिलाफत’ का ऐलान कर दिया था। हालांकि, 2017 में उसे इराक और 2019 में सीरिया में हरा दिया गया था। साल 2019 के अक्टूबर में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रमुख 'अबु बकर अल-बगदादी' को भी अमेरिकी सेना ने मार गिराया था। इसके बाद से अब तक आतंकी संगठन के कई नेता अलग-अलग कार्रवाई में मारे जा चुके हैं। इसके बावजूद बीते कुछ समय से ये संगठन कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है।  

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »