इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता कार्यवाहक पीएम के लिए सीनेटर अनवर उल हक काकर के नाम पर सहमत हो गए हैं। जियो न्यूज ने पीएम हाउस का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि बलूचिस्तान के सांसद सीनेटर अनवर-उल-हक काकर को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है।