11 May 2025, 18:21:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

यूक्रेन का रूस पर जबरदस्त प्रहार, एयरपोर्ट पर 20 ड्रोन से हमला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 30 2023 8:24PM | Updated Date: Aug 30 2023 8:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग दिन पर दिन विकराल रूप लेती जा रही है. बुधवार यानी 30 अगस्त की रात को यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया. यूक्रेन ने एक साथ रूस के छह इलाकों पर ड्रोन से हमला बोल दिया. मास्को की तरफ बढ़ रहे ड्रोन को रूसी एयर डिफेंस ने मार गिराया, लेकिन यूक्रेन को रूस के पेस्कोव एयरफील्ड पर हमले में बड़ी कामयाबी मिली.
 
यूक्रेन ने पेस्कोव एयरपोर्ट पर 20 ड्रोन के साथ हमला किया. यूक्रेनी हमले में रूस के चार मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट- IL 76 नष्ट हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्रोन हमले में एयरफील्ड पर मौजूद एक आँयल टैंकर में भी भीषण आग लग गई. हमले के बाद पेस्कोव एयरपोर्ट को मिलिट्री उपयोग के लिए बंद करना पड़ा है.रूस के तरफ से की गई जांच के मुताबिक पेस्कोव एयरफील्ड पर अटैक करने में यूक्रेन को ब्रिटीश खुफिया एजेंसी MI6 ने मदद की थी.
 
पिछले कई महीने की तैयारी के बाद ब्रिटेन के सहयोग से यूक्रेन ने इस हमले को अंजाम दिया. पेस्कोव एयरफील्ड पर जब चार IL76 एयरक्राफ्ट मौजूद थे तो उस वक्त MI6 ने इसकी सटीक इंटेलिजेंस भी दी. ब्रिटिश एजेंसी ने यूक्रेनियन ड्रोन ने एयरपोर्ट तक पहुंचने में भी मदद दी. इससे पहले ब्रिटीश एजेंसी MI6 ने क्रीमिया ब्रिज पर पिछले साल 8 अक्टूबर को हुए हमले में मदद पहुंचाई थी.
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »