12 Nov 2024, 08:19:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
मीन ()

दैनिक राशिफल

इस बात के लिए अधिक सोच विचार ना करें कि अप्रत्याशित घटनाएँ क्यों हो रही हैं या बहुत देर क्यों हो रही है ? ये आपके भले के लिए भी हो सकता है जिसके फायदे अभी आपको दिखाई नही दे रहे हैं । अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस देने के लिए कुछ नया प्रयोग करें । इससे आपको भी अपने रोजमर्रा के नियमित कार्यक्रम से थोड़ी राहत मिलेगी । 

मीन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल- आज आप त्वचा और दांत से जुडी तकलीफों से परेशान हो सकते हैं । अपने खाने में खूब साड़ी सब्जी,हरी सब्जियां ,दूध ,फल और दूध से बनी चीजें शामिल करें । एलर्जी की आशंका भी बनी हुई है और ध्यान रखें कि आप एलर्जी करने वाली सभी चीजों से दूर रहें । अपनी सेहत और सुन्दरता को बनाये रखने के लिए शी भोजन और एक्सरसाइज पर ध्यान देना बहुत जरुरी है ।   

मीन प्यार और संबंध राशिफल- आज का दिन रोमांस के लिए बहुत अच्छा है ।आप किसी अन्तरंग योजना से किसी खर्चीली सरप्राइज से उन्हें खुश और चकित कर देने की योजना बना सकते हैं ।आपको भी शायद बदले में उनसे कोई ऐसे ही सरप्राइज मिले । ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में है , इसका पूरा लाभ उठाने के लिए कुछ एकांत समय बिताने की योजना बनाएं । अगर परिवार बढाने के बारे में सोच रहें हैं तो यह सर्वोतम समय है ।    

मीन कैरियर और धन राशिफल- आपकी वित्तीय स्थिति में लगातार वृद्धि दिख रही है और आगे भी इसमें सुधार की संभावना है , परन्तु आप ऐसा महसूस करेंगे की आपके नियंत्रण से परे स्थितियां आपकी उत्पादकता और काम करने की क्षमता को प्रभावित कर रही है , लेकिन आपका डर निराधार हैं। यहां तक कि आपके वरिष्ठ अधिकारी इस चीज़ को समझते हैं और आपके हालातो के साथ हमदर्दी भी रखते है और आपके काम में समर्थन भी करेंगे । सहयोगी भी आपको सहयोग करेंगे ।

 

साप्ताहिक राशिफल

अर्थतंत्र मजबूत होगा। कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी। संपत्ति के क्रय-विक्रय एवं निवेश से धन लाभ होगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। घर-परिवार के लोगों का अच्छा सहयोग प्राप्त होने से प्रसन्नताएं बढ़ेगी। मानस म्मान बढ़ेगा।  सामाजिक एवं धार्मिक यात्राएं होगी। गृह उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी भी होगी।


उपाय :
शिवजी का जलाभिषेक करें।
शुभ रंग : केसरिया। शुभांक : 4

साप्ताहिक राशिफल

दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। पर्यटन स्थलों की सैर भी होगी। कार्यक्षेत्र में स्थिति मजबूत बनी रहेगी। अर्थतंत्र भी सुदृढ़ होगा। शासन-प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन हेतु विदेश यात्राएं होंगी। परीक्षा में भी आशानुरूप परिणामों की प्राप्ति होगी।


उपाय :
पीपल के वृक्ष की पूजा करें।
शुभ रंग : नींबू पीला। शुभांक : 3

वार्षिक राशिफल

आपकी राशि का स्वामी वृहस्पति 14 जुलाई तक पंचम भाव में ही रहेगा। तब तक अध्ययन में रुचि रहेगी। शिक्षा में सम्मानजनक परिणाम प्राप्त होंगे। आय की स्थिति ठीक रहेगी। सप्तम भाव में राहु की स्थिति से कार्यो में विघ्न-बाधाएं आ सकती हैं। नवम भाव में शनि के होने से कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां पैदा होंगी, लेकिन आय भाव पर स्वराशि पर तृतीय दृष्टि होने से आय की स्थिति ठीक रहेगी। 24 मार्च से 15 मई के आसपास किसी पैतृक संपत्ति का लाभ हो सकता है। वर्ष के प्रारंभ में जनवरी मास में मान-सम्मान में वृद्धि होगी तथा यश मिलेगा। 15 जुलाई के बाद आय में कमी आ सकती है। कार्य प्रारंभिक कठिनाइयों के बाद ही पूर्ण होंगे। शिक्षा में व्यवधान आएंगे।

क्या करें

प्रतिदिन प्रात: स्नान करके एक लोटे में जल भरकर उसमें थोड़े से चावल, चीनी तथा रोली डालकर सूर्य की तरफ मुंह करके जल सूर्य को अर्पित कर दें। वृहस्पतिवार के दिन तीन मूली पत्तों सहित शिवलिंग पर चढ़ाएं। शनिवार को एक लौटे में जल भरकर उसमें थोड़े से काले तिल व दो बूंद सरसों का तेल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।

लाल किताब के उपाय

बिजली के उपकरण किसी से भी उपहारस्वरूप न तो लें और न ही दें। आप और आपका जीवनसाथी दोनों ही नीले कपड़े न पहनें। लाल रंग का रुमाल जेब में रखें। गाय को एक रोटी हर रोज खिलायें।