वृषभ ((ई,उ,वा,वी,वो,ए,ओ,वू,वो))दैनिक राशिफल
स्वजन का खोया विश्वास पुन: प्राप्त होगा। निजी संबंधों में आपसी सामंजस्य रहेगा।
दैनिक राशिफल
अपने सृजनात्मक विचारों को कार्यान्वित करने का यह बहुत अच्छा समय है । अपने विचारों को बड़ा रखें तथा किसी बोद्धिक या व्यवसायिक प्रशिक्षण में हिस्सा लें, इससे आपको औरो पर बढ़त हासिल होगी । हालाँकि ऐसा करते हुए आपको कुछ वित्तीय परेशानियां आ सकती हैं ।
वृषभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल- आपका शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा है लेकिन आपकी भावनात्मक स्थिति काफी नाजुक है । कोई भी तनाव या भानात्मक दबाव अपना असर जरुर दिखाता है ।आप जरूरत से ज्यादा संवेदनशील भी महसूस कर रहे हैं ।अगर आप अपने तनाव से निपटने का अच्छा सा समाधान नही करते तो आप का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है । अपने दिल के करीबी मामलों में नाटकीय स्थितियों और विवादों से बचे रहें ।
वृषभ प्यार और संबंध राशिफल- आपका आज का दिन बदलाव , क्रांति और उत्कट भावनाओं के नाम रहेगा । आप अब हाथ पर हाथ धरकर बैठने और किस्मत के भरोसे रहने की बजाय खुद कुछ करना चाहेंगे ।आपकी कोशिशें लक्ष्य की ओर केन्द्रित होंगी । आपकी भावनाओं की तीव्रता से आपके पार्टनर भी प्रभावित होंगे । रोमांटिक मामलों में आपको अपने दिल की सुननी चाहिए । ये आपके जीवन को एक नयी दिशा देंगे ।
वृषभ कैरियर और धन राशिफल- आज के दिन आपका जोर निवेश और धन पर रहेगा । अपने आप पर नियंत्रण रखे ! आज के दिन सम्पति के बारे में खोज खबर कर सकते है पर किसी भी तरह के धन वृद्धि उद्यम में न फंसे । वेतन वृद्धि के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारीयों पर दबाव न डाले । इसके लिए अभी सही समय नहीं है । उत्तम रहेगा की अपने वर्तमान संगठन में अधिक ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश करे ।
साप्ताहिक राशिफल
आर्थिक लेन-देन में सावधानी रखें। कार्यक्षेत्र में ध्यान केंद्रित करें। कार्यशैली में सुधार की आवश्यकता है। इस सप्ताह स्वास्थ्य का पाया भी कमजोर बना हुआ है। जीवन साथी से संबंधों में कटुता बढ़ सकती है। संयम एवं विवेक से काम लें। संतान पक्ष की ओर विशेष ध्यानदेने की आवश्यकता है।
उपाय : पीपल पूनम को 5 वृक्ष लगाएं।
शुभ रंग : दूधिया। शुभांक : 6
साप्ताहिक राशिफल
स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता जरूरी है। आर्थिक परेशानी बढ़ेगी। व्यापार-व्यवसाय में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। घरेलू उपकरणों की खरीदी होगी। दांपत्य जीवन में दूसरे की दखलंदाजी से परेशानी बढ़ सकती है। शासकीय कर्मचारियों को ईमानदारी एवं निष्ठा से काम करना पड़ेगा। पक्षपात करने से बचें।
उपाय : देवी मंदिर में झाड़ू लगाएं।
शुभ रंग : सफेद। शुभांक : 5
वार्षिक राशिफल
आपकी राशि का स्वामी शुक्र वर्ष के प्रारंभ में उच्च के मंगल के साथ नवम् भाव में स्थित है। 23 जनवरी को शुक्र कुंभ में तथा 17 फरवरी को मीन राशि में रहेगा। अत: वर्ष की प्रारंभिक तिमाही में मित्रों के सहयोग से आय के स्नोत विकसित होंगे। रोजगार के अवसर मिलेंगे। बृहस्पति उच्च राशि का होकर तृतीय भाव में है। नवम् दृष्टि से एकादश भाव को देख रहा है। बौद्धिक कार्यो से आय होती रहेगी। लेकिन केतु की इस भाव में स्थिति होने से आय में अवरोध भी आते रहेंगे। राहु की पंचम् भाव में स्थिति से शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न होंगे, लेकिन आय वृद्धि के अवसर देता रहेगा। शनि पूरे वर्ष सप्तम् भाव में ही होकर अच्छे और बुरे यानी मिश्रित फल देता रहेगा।
क्या करें
शनिवार के दिन लोटे में जल भर कर, उसमें चुटकी भर काले तिल तथा दो बूंद सरसों का तेल डाल कर इसे शिवलिंग पर चढ़ाएं। शनिवार के ही दिन लोटे में कच्च दूध व काले तिल जल के साथ डाल कर पीपल के वृक्ष पर चढ़ाएं। भगवान शिव की नित्य आराधना करें।
लाल किताब के उपाय
घर आये मेहमानों की उचित रूप से आवभगत करें। घर का सोना सुरक्षित जगह पर रखें, लापरवाही से बचें। विवाहेतर संबंधों से बचें। दुर्गा पूजा-अर्चना करते रहें। दुनियादार बनें और किसी बात को मानने से पहले खुद तथ्यों की जांच करें।