08 Sep 2024, 05:56:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

3 जुलाई को खुल रहा है Bansal Wire Industries IPO, 745 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 28 2024 5:23PM | Updated Date: Jun 28 2024 5:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

शार्क टैंक इंडिया टीवी शो में जज नजर आने वाली नमिता थापर अपनी कंपनी का IPO लेकर आ रही हैं। इनका आईपीओ अगले महीने 3 जुलाई 2024 को खुलेगा और 5 जुलाई को बंद हो जाएगा। इस दौरान कोई भी इन्‍वेस्‍टर्स इसमें निवेश कर सकता है। नमिता थापर की कंपनी एमक्‍योर फार्मा (Emcure Pharma) का IPO इश्‍यू 1,952.03 करोड़ रुपये है।

एमक्योर फार्मा की प्राथमिक हिस्सेदारी बिक्री में 800 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर सेल और इसके प्रमोटर्स और मौजूदा शेयर होल्‍डर्स द्वारा 1,14,28,839 इक्विटी शेयरों की पेशकश (OFS) शामिल है। कंपनी अपने IPO के माध्यम से कुल 1,951.04 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

Emcure Pharma IPO के तहत निवेशक कम से कम 14 शेयर या एक लॉट खरीद सकते हैं। एमक्‍योर फार्मा आईपीओ का प्राइस बैंड 960-1,008 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। 8 जुलाई 2024, सोमवार को Emcure Pharma IPO के शेयरों का अलॉटमेंट होगा। यह कंपनी बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट होगी। इस कंपनी के शेयर 10 जुलाई 2024 को लिस्‍ट होगी।

इसके एक लॉट में कम से कम 14 शेयर खरीद सकते हैं। प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो आपको इस आईपीओ में कम से कम ₹14,112 का निवेश करना होगा। वहीं sNII को कम से कम 15 लॉट यानी ₹211,680 निवेश करना होगा। जबकि bNII को 71 लॉट के लिए ₹1,001,952 निवेश करना होगा।

अभी आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में ये कंपनी अच्‍छी कमाई का संकेत दे रही है। इसका जीएमपी 300 रुपये प्रति शेयर दिख रहा है। यानी कि इस कंपनी के शेयर 1300 रुपये के आसपास लिस्‍ट हो सकते हैं, जो प्राइस बैंड के मुकाबले 29 फीसदी ज्‍यादा है।

1981 में स्थापित एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स एक भारतीय दवा कंपनी है, जो कई प्रमुख चिकित्सीय क्षेत्रों में दवा प्रोडक्‍ट्स के एक विस्तृत श्रृंखला का विकास, निर्माण और वैश्विक स्तर पर कारोबार करती है। एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की भारत में 13 मैन्‍युफैक्‍चरिंग सर्विसेज हैं। एमक्योर फार्मा ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 6,715.24 करोड़ रुपये के रेवेन्‍यू के साथ 527.58 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 6,031.72 करोड़ रुपये के रेवेन्‍यू के साथ कंपनी का नेट प्रॉफिट 561.85 करोड़ रुपये रहा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »