नई दिल्ली। भारत में खाने के लिए एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजन आपको देखने और खाने को मिल जाएंगे लेकिन टेस्ट एटलस की 100 बेस्ट डिशेज इन द वर्ल्ड की सूची में सिर्फ एक ही भारतीय डिश टॉप 10 में जगह बना पाई है। उस डिश का नाम है Butter Garlic Naan। बटर गार्लिक नान ने इस लिस्ट में 7वां स्थान हासिल किया है। पहले स्थान पर ब्राजील की पिकान्हा है, दूसरे स्थान पर है मलेशिया की रोटी कनई और तीसरे स्थान पर है थाईलैंड की फाट काफराओ। इस लिस्ट में अलग-अलग देशों से कई डिशेज ने अपनी जगह बनाई हैं। भारतीय व्यंजनों की बात करें, तो बटर गार्लिक नान के अलावा, मुर्ग मखनी 43वें स्थान पर है।
हालांकि, टेस्ट एटलस के इस पोस्ट पर लोगों ने काफी ऐतराज जताया और कहा कि यह डाटा कहां से लिया जा रहा है। इतना ही नहीं, कई लोगों ने इस लिस्ट में शामिल टिक्का और तंदूरी का मजा उड़ाते हुए कहा कि यह खाना बनाने का स्टाइल है न कि किसी डिश का नाम है। अब लोगों के अलग-अलग रिएक्शन के बीच कई लोग ऐसे भी हैं, जो इस लिस्ट को देखकर खुश भी हैं। ऐसे में क्यों न आप भी अपने घर पर बटर गार्लिक नान बनाकर ट्राई करें। इसे आप पनीर मखनी, मलाई कोफता, मलाई चाप या दाल मखनी के साथ खा सकते हैं और इससे आपके लंच का स्वाद और दोगुना हो जाएगा। आइए जानें बटर गार्लिक नान बनाने की रेसिपी।